सादी वर्दी में मौजूद सिपाही ने जमकर की युवक की पिटाई, नाराज मोहल्ले वालों ने सिपाही के खिलाफ काटा हंगामा

उन्नाव के शेखपुर नहर के पास झगड़ रहे दम्पति को मौजूद सादी वर्दी सिपाही के मना करने पर पिटाई कर दी। मामले तूल पकड़ने पर पुलिस व लोगों के बीच जमकर बवाल हुआ। जानकारी पर कई चौकी प्रभारी व कोतवाली फोर्स ने मौके पर पहुंच बवाल को शांत करने के लिए दुकानों पर मौजूद लोगों पर जमकल लाठियां बरसाई।

Share this Video

उन्नाव: शहर कोतवाली क्षेत्र के शेखपुर नहर के पास झगड़ रहे दम्पति को मौजूद सादी वर्दी सिपाही के मना करने पर पिटाई कर दी। मामले तूल पकड़ने पर पुलिस व लोगों के बीच जमकर बवाल हुआ। जानकारी पर कई चौकी प्रभारी व कोतवाली फोर्स ने मौके पर पहुंच बवाल को शांत करने के लिए दुकानों पर मौजूद लोगों पर जमकल लाठियां बरसाई।

शेखपुर नहर के पास रविवार रात ऑटो में बैठने जा रहे दम्पति का आपस में झगड़ा शुरू हो गया। तभी सादी वर्दी में मौजूद सिपाही ने झगड़ा करने से दम्पति को रोका। मगर दम्पति व अन्य लोगों ने मिलकर सिपाही की पिटाई कर दी। उसके बाद अन्य सिपाहियों ने पहुंच कर युवक को पीट दिया । युवक को पीटे जाने के बाद नाराज मोहल्ले वालों ने जमकर बवाल किया। बवाल की सूचना पर पहुंचे हल्का प्रभारी नंबर दो सिंगरोसी संजय राय और सिपाहियों से भी लोगों ने की हाथा पाई शुरू हो गई। सैकड़ों की संख्या में मौजूद लोगों ने पुलिस को घेर लिया। पकड़े गए युवकों को पुलिस से चौकी के अंदर लाकर पीटे जाने पर बवाल और बढ़ गया। चौकी के बाहर खड़े सैकड़ों लोगों ने जमकर हंगामा करने लगे। कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लोगों को खदेड़ा। भीड़ खदेड़ने के दौरान पुलिस ने जमकर लाठियां बरसाई। आलम यह रहा कि बवाल बाद चौराहा पर स्थित दुकानों पर मौजूद युवकों की पुलिस कर्मियों ने जमकर पिटाई का वीडियो वायरल हो गया। उधर, मामले के दौरान हल्का दरोगा से भी युवकों के साथ मारपीट किए जाने का पुलिस कर्मियों से वीडियो बनाया जाता रहा। इंस्पेक्टर ओपी राय ने बताया कि जख्मी सिपाही का जिला अस्पताल में मेडिकल जांच कराई जा रही है। घटनास्थल पर बनाए गए वायरल वीडियो के आधार पर लोगों को चिह्नित कर धरपकड़ की जाएगी। अभी अज्ञात पर केस दर्ज करवाया जा रहा है।

Related Video