अचानक एसपी आवास का घेराव करने पहुंचे सैकड़ों ग्रामीण, पूर्व प्रधान पर गो-सेवक को पिटवाने का लगाया आरोप

उन्नाव में देर रात ग्रामीणों ने एसपी आवास को घेर लिया थाने पर सुनवाई ना होने पर आधी रात को सैकड़ों ग्रामीण उन्नाव पुलिस अधीक्षक के आवास पर पहुंच और थानेदार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। दरअसल एक युवक को 4 लोगों ने जमकर पीटा था। आरोप है कि पूर्व प्रधान ने मरवाया है। जब थाने पर पहुंचे थाने में सुनवाई ना होने पर आक्रोशित ग्रामीण एसपी आवास पहुंचे।

/ Updated: May 10 2022, 01:23 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

उन्नाव में देर रात ग्रामीणों ने एसपी आवास को घेर लिया थाने पर सुनवाई ना होने पर आधी रात को सैकड़ों ग्रामीण उन्नाव पुलिस अधीक्षक के आवास पर पहुंच और थानेदार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। दरअसल एक युवक को 4 लोगों ने जमकर पीटा था। आरोप है कि पूर्व प्रधान ने मरवाया है। जब थाने पर पहुंचे थाने में सुनवाई ना होने पर आक्रोशित ग्रामीण एसपी आवास पहुंचे। जहां पर ग्रामीणों की सूचना होने पर एसोजी सहित पुलिस बल तैनात था ग्रामीणों का प्रार्थना पत्र लेकर कार्रवाई का आश्वासन देकर वापस कर दिया गया।

अजवाइन थाना क्षेत्र के जसार के छेदनी खेड़ा  गांव के निवासी  रिकंज रावत पुत्र अशोक  लगभग 7:30. बजे शाम गहूँ मिसाने अजगैन फाटक पर आया था। वापस जाते समय भट्ठे के पास पिपरेश्वर मंदिर के सामने पहले से खड़े चन्द्रखर पुत्र जगनू ने मेरी  तरफ इशारा करते हुए चार अज्ञात लोगों से कहा कि यही पनिया है। गाली देते हुए यही गाँव की मुखबिरी करता है। बस इतना कहते ही अज्ञात लोगों ने मारना शुरू कर दिया। जिससे प्रार्थी के शरीर पर बेल्टों व लात घूंसों के निशान भी है। यह सब राहुल पुत्र चन्द्रशेखर अजय पुत्र गणाप्रसाद पूर्व प्रधान पति पप्पू त्रिपाठी के इशारे पर हुआ। जब वह किसी नियोजित घटना को अंजाम देते हैं तो सब एक साथ धटना के समय कैमरे के सामने बैठ जाते है। वहीं जब पीड़ित युवक थाने पहुंचा तो थानेदार ने जाकर कार्रवाई करने की बात कह कर टाल दिया। जिस पर नाराज ग्रामीण एक सैकड़ा एसपी आवास पहुंचे। जहां एसपी आवास पर ग्रामीणों  की आने की सूचना पुलिस टीम को लग गई थी। एसओजी टीम व पुलिस बल तैनात था ग्रामीणों का प्रार्थना पत्र लेकर कार्रवाई का आश्वासन दिया हैं।