सपा प्रत्याशी नाहिद हसन के समर्थक ने RLD के जाट प्रत्याशी को खुलेआम दी धमकी, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

युवक कह रहा है कि हम 90 हजार हैं गड़बड़ कर देंगे।  नाहिद हसन के साथ गड़बड़ हुई तो हम गड़बड़ी करने में 1 मिनट नहीं लगाएंगे। खुलेआम इस तरह धमकाते हुए नाहिद हसन के समर्थक का ये वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है। 

Share this Video

शामली: सदर विधान सभा सीट पर रालोद सपा के जाट उम्मीदवार की चुनावी सभा में एक मुस्लिम युवक के जाटों को खुली धमक देने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में युवक कहते हुए नजर आ रहा है कि अगर कैराना विधान सभा सीट (Kairana) पर हमारे नाहिद हसन को जाटो ने वोट नहीं दी तो फिर अच्छा नहीं होगा। हम लोग शामली विधान सभा सीट पर रालोद (चौधरी) उम्मीदवार को वोट नहीं देंगे। युवक धमकी देते हुए कह रहा है कि हमें मिनट नहीं लगेगी गड़बड़ करने में। 

युवक कह रहा है कि हम 90 हजार हैं गड़बड़ कर देंगे। नाहिद हसन के साथ गड़बड़ हुई तो हम गड़बड़ी करने में 1 मिनट नहीं लगाएंगे। खुलेआम इस तरह धमकाते हुए नाहिद हसन के समर्थक का ये वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है। 

Related Video