मुंह पर कपड़ा बांधकर मोबाइल की दुकान में घुसे चोर, चंद मिनटों में पार कर दिया लाखों का माल

सदर क्षेत्र के सरोसी गांव स्थित ब्लाक कार्यालय के पास एक मोबाइल दुकान का शटर तोड़कर चोरों ने नकदी व मोबाइल फोन समेत लाखों का सामान पार कर दिया। पुलिस ने घटना के जल्द राजफाश का आश्वासन दिया है। सदर क्षेत्र के मैनीखेड़ा गांव निवासी अमित पुत्र मान सिंह की सिकंदरपुर सरोसी ब्लाक के पास मोबाइल शाप है। 

Share this Video

उन्नाव : सदर क्षेत्र के सरोसी गांव स्थित ब्लाक कार्यालय के पास एक मोबाइल दुकान का शटर तोड़कर चोरों ने नकदी व मोबाइल फोन समेत लाखों का सामान पार कर दिया। पुलिस ने घटना के जल्द राजफाश का आश्वासन दिया है। सदर क्षेत्र के मैनीखेड़ा गांव निवासी अमित पुत्र मान सिंह की सिकंदरपुर सरोसी ब्लाक के पास मोबाइल शाप है। पीड़ित ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि शनिवार देररात करीब सवा एक बजे चोर उसकी दुकान का शटर तोड़कर भीतर घुसे। इसके बाद चोरों ने वहां रखे 45,490 नगद, आठ एंड्रायड मोबाइल फोन, लैपटाप व कंप्यूटर ले गए। पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। मगरवारा चौकी प्रभारी रोहित पांडेय ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में चोर दिख तो रहे हैं लेकिन वे अपना मुंह बांधे हैं। उनकी पहचान कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द ही घटना का राजफाश किया जाएगा।

Related Video