व्यापारियों ने ASP और उनके गनर पर लगाया मारपीट का आरोप, जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर की कार्रवाई की मांग

उन्नाव में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बीती देर शाम कस्बे में पैदल गस्त अभियान अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में चलाया जा रहा था इसी दौरान सदस्यों की क्षेत्र में एक व्यापारी की दुकान के बाहर जनरेटर रखा हुआ था जिसे पुलिस कर्मियों ने हटाने के लिए कहा। जब तक वह जनरेटर हटाता उसी दौरान पुलिसकर्मियों ने उसके साथ हाथापाई और अभद्रता कर दी। 

/ Updated: Apr 21 2022, 07:18 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

उन्नाव: उन्नाव में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बीती देर शाम कस्बे में पैदल गस्त अभियान अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में चलाया जा रहा था इसी दौरान सदस्यों की क्षेत्र में एक व्यापारी की दुकान के बाहर जनरेटर रखा हुआ था जिसे पुलिस कर्मियों ने हटाने के लिए कहा। जब तक वह जनरेटर हटाता उसी दौरान पुलिसकर्मियों ने उसके साथ हाथापाई और अभद्रता कर दी। व्यापारियों का आरोप है कि मौके पर मौजूद अफसरों ने भी बदतमीजी की है। पुलिस पर अभद्रता करने से व्यापार मंडल के संगठन में बेहद रोष है आज सभी एकत्रित होकर अभद्रता करने वालों के खिलाफ डीएम को लिखित ज्ञापन सौंपा है।

बताते चलें कि उन्नाव के संगठन उद्योग व्यापार एसोसिएशन के माध्यम से व्यापारियों ने जिलाधिकारी रविंद्र कुमार को ज्ञापन सौंपने के दौरान बताया कि बीती शाम प्रशासनिक अमला अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह के नेतृत्व में गश्त कर रहा था इसी दौरान सतगुरु मोबाइल प्रतिष्ठान के सामने व्यापारी जरनैल सिंह का जनरेटर रखा हुआ था। पुलिसकर्मियों ने जनरेटर हटाने की बात कही इसी दौरान मौजूद पुलिस कर्मचारियों और अधिकारियों ने उनके साथ अभद्रता और मारपीट कर दी सार्वजनिक रूप से बेज्जती होने पर व्यापारी गणों में बेहद रोष देखा गया। ज्ञापन देने के दौरान मौजूद व्यापारियों ने डीएम से पुलिसकर्मियों के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही की मांग रखी है। वही यह ज्ञापन की एक प्रति मुख्यमंत्री और डीजीपी को भेजी है।