सड़क किनारे खड़ी कार का ट्रैफिक पुलिस ने काटा हेलमेट का चालान, सोशल मीडिया पर किया जा रहा ट्रोल

मथुरा की यातायात पुलिस एक बार फिर सवालों के घेरे में आकर खड़ी हो गई है। राजस्थान से मथुरा होली का पर्व मनाने आए एक परिवार के फोन पर यातायात पुलिस की तरफ से गए मैसेज में परिवार की नींद उड़ा दी है। मैसेज में लिखा है कि कार में बैठे हुए हैलमेट ना लगाने पर आपका चालान किया जाता है।

/ Updated: Mar 21 2022, 06:49 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

मथुरा की यातायात पुलिस एक बार फिर सवालों के घेरे में आकर खड़ी हो गई है। राजस्थान से मथुरा होली का पर्व मनाने आए एक परिवार के फोन पर यातायात पुलिस की तरफ से गए मैसेज में परिवार की नींद उड़ा दी है। मैसेज में लिखा है कि कार में बैठे हुए हैलमेट ना लगाने पर आपका चालान किया जाता है। कार स्वामी ने मैसेज को जाओ सोशल मीडिया पर वायरल किया तो लो ट्रोल कर रहे हैं। यातायात पुलिस की खिल्ली उड़ाते हुए लोग दिखाई दे रहे हैं। वहीं कार स्वामी ने मथुरा पुलिस से कार में हैलमेट पर किये गए चालान को लेकर शिकायत की है। 

आप कार से सफर कर रहे हों और ट्रैफिक पुलिस आपकी गाड़ी की नंबर प्लेट की फोटो खींच ले। कुछ देर बाद आपके मोबाइल पर मैसेज आए कि हैलमेट नहीं पहनने की वजह से आपका एक हजार रुपए का चालान बन गया है। आप सोचेंगे ये कैसा चालान हुआ? अब कार में भी हैलमेट पहनना पड़ेगा क्या? लेकिन ऐसा ही कुछ मामला उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले से सामने आया है। उत्तर प्रदेश ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे। अगर आप उत्तर प्रदेश जा रहे हैं तो थोड़ा सावधान हो जाएं। हो सकता है कहीं आपके साथ भी ऐसा हो जाए। मथुरा की ट्रैफिक पुलिस ने कार सवार को हैलमेट नहीं पहनने के कारण एक हजार रुपए का चालान थमा दिया। राजस्थान के टोंक निवासी अमिताभ गुप्ता होली मनाने के लिए मथुरा 16 मार्च की रात निकले थे। 17 मार्च को मथुरा पहुंचे और 18 मार्च की सुबह कृष्ण मंदिर में दर्शन के लिए निकले। अमिताभ गुप्ता अपनी कार को सड़क के नीचे पार्क कर बिना मोबाइल लिए चले गए। मंदिर से वापस लौटने पर कार में मोबाइल चेक किया। मोबाइल में एक मैसेज आया हुआ था कि हैलमेट नहीं पहनने के कारण आपका चालान काटा गया है। 

गुप्ता को जल्दी राजस्थान आना था। अपने घर पर पहुंचने पर उन्होंने कंप्यूटर में चेक किया। पता चला कि फोर व्हीलर में हैलमेट नहीं पहनने का चालान कटा है। चालान देख कर गुप्ता हैरान हो गए उन्होंने इस सिलसिले में मथुरा पुलिस को मेल किया है। मथुरा जिले में सड़क किनारे खड़ी कार का फोटो के साथ वाहन मालिक का चालान काटा गया। चालान में लिखा था कि चालक हैलमेट नहीं लगाए हुए था। मजे की बात है कि उस समय कार में कोई शख्स मौजूद भी नहीं था। कार सड़क किनारे खड़ी की गई थी। चालान का मैसेज आने के बाद कंप्यूटर में चेक करने पर खुलासा हुआ। गुप्ता ने मथुरा पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है।