सरकारी स्कूल में भूत-प्रेत! अचानक ही चीखने-चिल्लाने लगीं छात्राएं, देखें बागेश्वर जिले का हैरान कर देने वाला

 स्कूल की ये छात्राएं अचानक चिल्लाने लगीं और अजीबोगरीब हरकतें करने लगीं। इसे देखकर शिक्षकों के हाथ-पांव फूलने लगे। शिक्षकों ने आनन-फानन में  देव डांगरों को स्कूल में बुलाया और उन्हें बभूति आदि लगाई गई। इसके बाद शिक्षकों ने इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। 

Share this Video

बागेश्वर: रैखोली स्थित जूनियर हाईस्कूल में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां 5 से 6 छात्राएं अचानक चिल्लाने लगीं और बेहोश हो गईं। छात्राओं को चिल्लाता देख स्कूल के अध्यापकों और बाकी बच्चों के रौंगटे खड़े हो गए। कुछ लोग इस घटना को भूतप्रेत से जोड़कर देख रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ यह घटना अभी भी एक रहस्य बनी हुई है। स्कूल की ये छात्राएं अचानक चिल्लाने लगीं और अजीबोगरीब हरकतें करने लगीं। इसे देखकर शिक्षकों के हाथ-पांव फूलने लगे। शिक्षकों ने आनन-फानन में देव डांगरों को स्कूल में बुलाया और उन्हें बभूति आदि लगाई गई। इसके बाद शिक्षकों ने इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। 

Related Video