लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर पलटी

यूपी के उन्नाव जिले में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें दो महिला समेत छह लोग गंभीर रूप से घायल है। यह दुर्घटना तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई। सभी घायलों को गंभीर हालत में बांगरमऊ अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

/ Updated: Aug 03 2022, 01:09 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

उन्नाव: उत्तर प्रदेश के जिले उन्नाव में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर बुधवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। शहर के बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र इलाके के एक्सप्रेसवे की पुलिया नंबर 247 के पास एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस भीषण सड़क हादसे में कार में सवार 2 महिला समेत छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंचे यूपीडा कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। सभी घायलों को गंभीर हालत में बांगरमऊ अस्पताल में भर्ती कराया। यहां से सभी घायलों की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटनास्थल पर पहुंची बेहटा मुजावर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। इस हादसे में अनुराधा पत्नी सुधीर पांडे, योगेश पुत्र मानसिंह, सोनी मिश्रा पत्नी धीरू मिश्रा, राकेश मौर्या, शैलेंद्र पुत्र शिव कुमार शामिल है। सभी लोग बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र इलाके के रहने वाले बताए जा रहे हैं। जो किसी काम से सुबह लखनऊ की ओर जा रहे थे।