यह कैसा जश्न? राष्ट्रगान से पहले ताबड़तोड़ फायरिंग, वीडियो वायरल

यूपी के जिले उन्नाव में स्वतंत्रता दिवस में आजादी के जश्न को अनोखे तरीके से मनाया गया। जहां एक तरफ राष्ट्रगान हो रहा तो वहीं दूसरी ओर कुछ कदमों की दूरी पर बंदूक से एक के बाद एक ताबड़तोड़ फायरिंग की जा रही है।

/ Updated: Aug 16 2022, 03:04 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

उन्नाव: आजादी के अमृत महोत्सव का जश्न 15 अगस्त के दिन पूरे देश में जश्न के साथ मनाया गया। उत्तर प्रदेश में भी अलग-अलग जगहों पर देशभक्ति के गीतों में लोग झूमते नजर आए। लोगों ने सोशल मीडिया में तिरंगे के साथ अपनी तस्वीरों को भी साझा किया। राज्य के अलग-अलग थानों के डांस के वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए। जिसे लोगों ने काफी पंसद भी किया। आजादी के अमृत महोत्सव के दिन सभी देशवासियों के लिए यह दिन यादगार बन गया। तो वहीं दूसरी ओर यूपी के जिले उन्नाव से हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। जहां राष्ट्रगान के दौरान लगभग आधा दर्जन खड़े लोग एक के बाद एक ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए नजर आ रहे है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

आपको बता दें कि आजादी के अमृत महोत्सव पर भाई साहब इतना उत्साहित हो गए कि अपनी लाइसेंसी बंदूक से एक के बाद एक कई राउंड फायरिंग कर डाली। दरअसल यह पूरा मामला शहर के थाना अचलगंज क्षेत्र के अंतर्गत पेपर मील का बताया जा रहा है। इस वायरल वीडियो में एक तरफ राष्ट्रगान हो रहा तो उसी दौरान पीछे खड़े राष्ट्रीय ध्वज की पगड़ी बांधे व उनके साथियों ने एक के बाद एक कई राउंड फायरिंग की। इस शख्स के सिर पर तिरंगे की पगड़ी पर हाथों में लाइसेंसी बंदूक। राष्ट्रगान में सावधान की स्थिति में खड़े होने के बजाए फायरिंग करने में मस्त रहे। इस दौरान वह सिर्फ अकेले ही ऐसे शख्स नहीं थे, उनके साथ कई लोगों ने लाइसेंसी बंदूक से दे दना दन कई राउंड फायरिंग की। 

आजादी के अमृत महोत्सव के दिन का वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद अभी तक पुलिस ने इस मामले में संज्ञान ले लिया है। पुलिस ने इस मामले में फैक्ट्री प्रबंधन की गुंडई पर एसपी दिनेश त्रिपाठी के आदेश पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। इस वायरल वीडियो के अनुसार पेपर मिल के मालिक देवेंद्र सिंह, विनय मिश्रा व 5-6 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एसपी ने पूरे मामले में सीओ बीघापुर को जांच के आदेश दिए है।