एकतरफा प्रेम प्रसंग में परिजनों की डांट से नाराज युवक ने उठाया बड़ा कदम, पसरा मातम 

यूपी के उन्नाव में एकतरफा प्यार के चलते युवक ने बड़ा कदम उठाया। युवक ने कनपटी पर असलहा रखकर खुद को गोली मार ली। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी हुई है। 

Share this Video

उन्नाव: हसनगंज थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव में आज युवती से मिलने पर परिजनों से डांट देने पर युवक ने असलहा से खुद को गोली मार ली। गोली लगने से उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
शंकरपुर गांव के रहने वाले महिपाल सिंह के बेटा शिवेंद्र प्रताप सिंह का गांव की ही युवती से एकतरफा संबंध था। सुबह वह उससे मिलने के उसके घर पहुंच गया। युवती से विरोध करने पर उसे मारने पीटने लगा। शोर सुनकर परिजनों के आने पर तमंचा निकल लिया। परिजनों के पकड़ने पर भाग खड़ा हुआ। शिवेंद्र के घर वालों को जानकारी हुई तो डांट दिया। जिससे नाराज होकर युवक अपने घर की छत पर पहुंचा और असलहा से खुद को गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर परिजन छत पर पहुंचे तो उसे जख्मी हालत में देख लखनऊ ट्रामा सेंटर ले जा रहे थे। तभी रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। मौत को लेकर परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने युवती को मेडिकल जांच के लिए सीएचसी भेजा है। उधर, पुलिस से मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

Related Video