बाइक पर बेखौफ होकर स्टंटबाजी कर रहे रहीसजादे, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

यूपी के उन्नाव जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक स्टंटबाजी करते हुए दिखाई दे रहा है। ऐसा बताया जा रहा है कि यह वीडियो दो दिन पुराना है। इसके वायरल होने के बाद पुलिस को इस युवक की तलाश है।

Share this Video

उन्नाव: सोशल मीडिया पर आए दिन स्टंट वीडियो वायरल होते रहते हैं। स्टंट करने के शौकीन किसी भी हद तक चले जाते हैं बाइक पर स्टंट करने वाले तो कभी-कभी ऐसा कुछ कर देते हैं, जिसकी कल्पना उनको भी नहीं होती। वहीं कई बार ये स्टंट उनके लिए नुकसान का सौदा बन जाते हैं। बिना सुपरविजन के स्टंट करने वाले इन लोगों को खामियाजा भी भुगतना पड़ता है। इसी से जुड़ा एक वीडियो उन्नाव का इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

उन्नाव के गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के नवीन गंगापुल पर बाइक पर खतरनाक स्टंट कर रहे युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। बाइक के पीछे चल रहे एक दूसरे बाइक सवार किसी व्यक्ति ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो दो दिन पुराना बताया जा रहा है। बताया जा रहा है एक युवक अपनी महंगी बाइक से शुक्लागंज से होकर कानपुर की ओर जा रहा था। स्पीड के साथ चल रही बाइक का स्टेयरिंग छोड़कर युवक अचानक चलती बाइक पर खड़ा हो गया व स्टंट करने लगा। वह काफी देर तक स्टंट करता रहा। उसके पीछे एक बाइक सवार एक व्यक्ति ने उसका वीडियो बनाया व सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। 

वायरल वीडियो के बाद उन्नाव में लगातार सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान भी बेनतीजा साबित हो रहा है। फिलहाल वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस बाइक सवार की तलाश में जुट गई है। सीओ आशुतोष कुमार ने बताया मामला संज्ञान में आया है ने कार्यवाही की जाएगी। बाइक पर स्टंट करते वायरल वीडियो महज 28 सेकेंड का है। इस वीडियो में युवक दो बार चलती बाइक में खड़े होकर दोनों हांथ ऊपर उठाकर स्टंट करता दिखाई दिया। इसके बाद युवक बाइक पर फिर से बैठ जाता है। फिलहाल यह वीडियो देखने में ही खतरनाक लग रहा है।

Related Video