यूपी की उम्मीद: सपा हो चाहें भाजपा...जातिवाद का बोलबाला, मक्खन बेचने वाले ने दिया एकता का संदेश

एशिया नेट न्यूज़ हिंदी की टीम लगातार यूपी के लोगों के मन का हाल और आने वाले सीएम से उनकी उम्मीदें जानने में लगी हुई हैं। इसी बीच एक मक्खन कारोबारी ने बातचीत के दौरान एकता का बड़ा संदेश दिया साथ ही मौजूदा हालात के बारे में भी अपने विचारों को साझा किया। 

Share this Video

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में चुनाव को लेकर लगातार घमासान जारी है। ऐसे में जनता के मन मे भी तमाम तरह की बातें चल रही हैं। एशिया नेट न्यूज़ हिंदी की टीम लगातार यूपी के लोगों के मन का हाल और आने वाले सीएम से उनकी उम्मीदें जानने में लगी हुई हैं। इसी बीच एक मक्खन कारोबारी ने बातचीत के दौरान एकता का बड़ा संदेश दिया साथ ही मौजूदा हालात के बारे में भी अपने विचारों को साझा किया। उसने कहा कि सपा हो चाहें भाजपा सभी सरकारों में जातिवाद को बढ़ावा दिया जाता है। सपा में यादव वाद चलता है तो वहीं बीजेपी में ठाकुर वाद। हमको इसकी कोई जरूरत नहीं है सबको एक साथ मिल कर रहना चाहिए। सरकार राशन बांटने के नाम पर दिखावा कर रही है। 5 किलो राशन से किसी का परिवार नहीं चलता। देखिए ये रिपोर्ट

Related Video