हरदोई: प्राथमिक विद्यालय में पानी पीना मासूम को पड़ा भारी, करंट की चपेट में आने से हुई मौत

कासिमपुर थाना क्षेत्र के माड़र गांव के निवासी विकास गुप्ता की छह वर्षीय पुत्री गौरी गुप्ता प्राथमिक पाठशाला इंग्लिश मीडियम में कक्षा एक की छात्रा है। जोकि प्रतिदिन की तरह सुबह घर से पढ़ने के लिए स्कूल गई थी। स्कूल में मिडडे मिल खाने के बाद छात्रा समरसेबल पर पानी पीने गई, जहां वह खुले बिजली के तारों की चपेट में आ गई, जिससे 6 वर्षीय मासूम बच्ची गंभीर घायल हो गई।

/ Updated: Jul 05 2022, 07:03 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

हरदोई: कासिमपुर थाना क्षेत्र के माड़र प्राथमिक पाठशाला इंग्लिश मीडियम में करंट की चपेट में आने छात्रा की मौत हो गई। दोपहर में मिडडे मिल खाने के बाद छात्रा पानी पीने के लिए समर सेबल पर गई थी। जहां जर्जर तारों की चपेट में आने से छात्रा गंभीर घायल हो गई, सूचना पर परिजन सामुदायिक केंद्र बेहंदर लेकर गए जहां डॉक्टरों ने मासूम बच्ची को मृत घोषित कर दिया।

बता दें कि कासिमपुर थाना क्षेत्र के माड़र गांव के निवासी विकास गुप्ता की छह वर्षीय पुत्री गौरी गुप्ता प्राथमिक पाठशाला इंग्लिश मीडियम में कक्षा एक की छात्रा है। जोकि प्रतिदिन की तरह सुबह घर से पढ़ने के लिए स्कूल गई थी। स्कूल में मिडडे मिल खाने के बाद छात्रा समरसेबल पर पानी पीने गई, जहां वह खुले बिजली के तारों की चपेट में आ गई, जिससे 6 वर्षीय मासूम बच्ची गंभीर घायल हो गई। सूचना पर पहुंचे परिजन मासूम गौरी को बेहंदर सीएचसी ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्राथमिक पाठशाला इंग्लिश मीडियम माड़र के अध्यापकों की गैर जिम्मेदाराना हरकत से बच्ची की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई।