कानपुर हिंसा में फंडिंग के आरोपी बिल्डर हाजी की बढ़ीं मुश्किलें, रिमांड के लिए पुलिस कोर्ट में देगी अर्जी

बवाल की जांच कर रही टीम ने 40 लोगों को चिह्नित कर उनके चौराहों पर पोस्टर चस्पा कराए थे। पुलिस ने मामले में 55 लोगों को नामजद और एक हजार अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। बिल्डर हाजी वसी की गिरफ्तारी पर डीसीपी वेस्ट प्रमोद कुमार ने कहा कि अभी ज्यादा जानकारी शेयर नहीं कर सकते, मामले में कार्रवाई की जा रही है, वसी की कोर्ट में पेशी कराई जाएगी और रिमांड पर भी लिया जाएगा।

/ Updated: Jul 05 2022, 05:08 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

कानपुर: नई सड़क पर तीन जून को हुए बवाल में आरोपी बिल्डर हाजी वसी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बिल्डर हाजी नई सड़क हिंसा का आरोपी है। पुलिस का दावा है कि हाजी वसी हिंसा के मास्टरमाइंड हयात जफर हाशमी को फंडिंग करता था। नई सड़क पर तीन जून को जुमे की नमाज के बाद भारी बवाल हुआ था। बवाल की जांच कर रही टीम ने 40 लोगों को चिह्नित कर उनके चौराहों पर पोस्टर चस्पा कराए थे। पुलिस ने मामले में 55 लोगों को नामजद और एक हजार अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। बिल्डर हाजी वसी की गिरफ्तारी पर डीसीपी वेस्ट प्रमोद कुमार ने कहा कि अभी ज्यादा जानकारी शेयर नहीं कर सकते, मामले में कार्रवाई की जा रही है, वसी की कोर्ट में पेशी कराई जाएगी और रिमांड पर भी लिया जाएगा।