श्रीकांत त्यागी मामले पर बीजेपी प्नवक्ता सपा-बसपा पर साधा निशाना, कही बड़ी बात

मूल रूप से गाजियाबाद निवासी श्रीकांत त्यागी तीन साल पहले ग्रेटर नोएडा के भंगेल गांव में रहता था। लोग बताते हैं कि उसके घर के बाहर बैरिकेडिंग और पुलिस पिकेट रहती थी। श्रीकांत से मिलने वाले हर शख्स को मेटल डिटेक्टर जांच से गुजरना पड़ता था। 

Share this Video

लखनऊ: श्रीकांत त्यागी मामले पर बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने सपा-बसपा पर साधा निशाना साधते हुए कहा कि ये योगी की सरकार है, सपा और बसपा की नहीं जहां अपराधी फोटो के आधार पर छूट जाएँ। साथ ही उन्होंने इस बात की भी पुष्टि करते हुए कहा कि श्रीकांत त्यागी बीजेपी का नेता नहीं है। बता दें कि मूल रूप से गाजियाबाद निवासी श्रीकांत त्यागी तीन साल पहले ग्रेटर नोएडा के भंगेल गांव में रहता था। लोग बताते हैं कि उसके घर के बाहर बैरिकेडिंग और पुलिस पिकेट रहती थी। श्रीकांत से मिलने वाले हर शख्स को मेटल डिटेक्टर जांच से गुजरना पड़ता था। श्रीकांत सरकारी गनर के अलावा प्राइवेट गार्ड भी रखता था।

Related Video