'पैगंबर-ए-इस्लाम की तौहीन करके हम विश्वगुरू बनेंगे', जानिए आखिर क्यों आज़म खान ने दिया बड़ा बयान

सपा नेता आजम खान अपने ऊपर हुए मुकदमों का जिक्र करते हुए कहा 'इतने सारे मुकदमें एक साथ लगाने के बावजूद हुकूम मेरे ऊपर करप्शन, बेईमानी और रिश्वत का मुकदमा नहीं लगा सकी, ना जाने कितने लोगों का भला हुआ होगा, सख्त फैसले भी हुए होंगे कुछ को पसंद होंगे और कुछ को ना पसंद होंगे। सियासत की शुरुआत बहुत अच्छे माहौल में नहीं हुई है।' 

/ Updated: Jun 16 2022, 04:23 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

रामपुर: सपा नेता आज़म खान ने कहा कि दुनिया तबाह हुई जा रही है हम उससे सबक नहीं लेते, हम दुश्मन से नहीं लड़ते, भाई से भाई को लड़ाते हैं। पैगंबर-ए-इस्लाम की तौहीन करके हम विश्वगुरू बनेंगे। सपा नेता आजम खान अपने ऊपर हुए मुकदमों का जिक्र करते हुए कहा 'इतने सारे मुकदमें एक साथ लगाने के बावजूद हुकूम मेरे ऊपर करप्शन, बेईमानी और रिश्वत का मुकदमा नहीं लगा सकी, ना जाने कितने लोगों का भला हुआ होगा, सख्त फैसले भी हुए होंगे कुछ को पसंद होंगे और कुछ को ना पसंद होंगे। सियासत की शुरुआत बहुत अच्छे माहौल में नहीं हुई है।' 

मुल्क में इमरजेंसी लगी थी, उस वक्त मैं भी गिरफ्तार हुआ और अलीगढ़ की जेल गया। उन्होंने कहा ये कि ये मेरे नसीब का इत्तेफाक है कि जब जिन्दगी की शुरुआत हुई तब भी बहुत सख्त थी और जब जिन्दगी इस मरहाली में तब भी इम्तिहान बहुत सख्त है। तब भी मुझे 40 दिन ऐसी कोठरी में रखा गया जो जमीन में ज्यादा थी और सिर्फ रोशनदान की जगह थी और इस कोठरी में नामी डाकू सुंदर को रखा गया था।