सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क का बड़ा बयान, जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर सरकार को दी नसीहत

सांसद डॉक्टर शफीकुर्रहमान बर्क़ ने कहा कि जहां तक औलाद पैदा करने का ताल्लुक है तो इसका ताल्लुक इंसान से नहीं कुदरत से है, इस का ताल्लुक अल्लाह से है। अल्लाह ताला जब किसी बच्चे को पैदा करने का इरादा करता है तो वह उसके साथ में उसका खाने का रिज्क (भोजन) भी भेजता है।

/ Updated: Jul 12 2022, 03:12 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

संभल: समाजवादी पार्टी के सांसद डॉक्टर शफीकुर्रहमान बर्क़ ने विश्व जनसंख्या दिवस पर बीजेपी नेताओं के बयान पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि जहां तक औलाद पैदा करने का ताल्लुक है तो इसका ताल्लुक इंसान से नहीं कुदरत से है, इस का ताल्लुक अल्लाह से है। अल्लाह ताला जब किसी बच्चे को पैदा करने का इरादा करता है तो वह उसके साथ में उसका खाने का रिज्क (भोजन) भी भेजता है। ये लोग तो कभी मुसलमानों का मोरल डाउन करने के लिए कहते हैं कि मुसलमानों की जनसंख्या कम है और अब कह रहे हैं कि मुसलमानों की जनसंख्या बहुत है। साथ ही कहा कि सरकार कानून के बजाय तालीम और रोज़गार पर ध्यान दे, ये सब मसले खुद हल हो जाएंगे।