लखनऊ के ईडी दफ्तर में सपा विधायक अब्दुल्ला से पूछताछ, आजम परिवार को मिल चुका है ईडी का नोटिस

ईडी के सूत्रों की माने तो आजम खान की बेटे और पत्नी को 15 जुलाई से पहले अलग-अलग तारीख में राजधानी लखनऊ के ईडी के जोनल मुख्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है। इसी सिलसिले में लखनऊ के ईडी दफ्तर में सपा विधायक अब्दुल्ला से पूछताछ की गई।

/ Updated: Jul 06 2022, 05:04 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

लखनऊ: समाजवादी पार्टी नेता और रामपुर से सपा विधायक आजम खान पर अब प्रवर्तन निदेशालय ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रामपुर में जौहर यूनिवर्सिटी के मामले में ईडी ने आजम खान की पत्नी तंजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आजम को तलब किया है। ईडी के सूत्रों की माने तो आजम खान की बेटे और पत्नी को 15 जुलाई से पहले अलग-अलग तारीख में राजधानी लखनऊ के ईडी के जोनल मुख्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है। इसी सिलसिले में लखनऊ के ईडी दफ्तर में सपा विधायक अब्दुल्ला से पूछताछ की गई। इससे पहले आजम खान के खिलाफ ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया था, जिसको लेकर अब ईडी ने कार्रवाई तेज कर दी है। ईडी की 2 सदस्यीय टीम ने सीतापुर जेल में आजम खान से मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ की थी।