यूपी बोर्ड हाइस्कूल व इंटरमीडिएट का परिणाम जारी, बेटियों ने बढ़ाया यूपी का मान

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का आज हाईस्कूल व इंटर का परिणाम घोषित कर दिया गया । जिसमें उन्नाव जनपद में हाईस्कूल व इंटर दोनों वर्गों में बेटियों ने टॉप रैंक हासिल की है। बीघापुर तहसील क्षेत्र के हरिवंश लाल शुक्ला SVMIC इंटर कालेज ऊँचगांव की छात्रा शिवांशी मिश्रा ने 94.5 फीसदी अंक हासिल कर जिला टॉप किया। शिवांशी इंजीनियर बनकर देश सेवा करना चाहती है। 

/ Updated: Jun 19 2022, 01:19 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

उन्नाव: हाइस्कूल व इंटर के जारी परिणाम में लड़कों को पछाड़ बेटियों ने प्रतिभा का परचम फहराया है । हाई स्कूल में शिवांशी व इंटर में उदिती मनी ने टॉप कर माता पिता का मान बढ़ाया है । बेटियां भविष्य में इंजीनियर बनने का सपना संजोया है । 

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का आज हाईस्कूल व इंटर का परिणाम घोषित कर दिया गया । जिसमें उन्नाव जनपद में हाईस्कूल व इंटर दोनों वर्गों में बेटियों ने टॉप रैंक हासिल की है। बीघापुर तहसील क्षेत्र के हरिवंश लाल शुक्ला SVMIC इंटर कालेज ऊँचगांव की छात्रा शिवांशी मिश्रा ने 94.5 फीसदी अंक हासिल कर जिला टॉप किया । शिवांशी इंजीनियर बनकर देश सेवा करना चाहती है । वहीं  GPMS विद्या मंदिर शुक्लागंज की छात्रा यशी गुप्ता ने 94.3 फीसदी अंक लाकर जिले में दूसरे स्थान पर रही । सबा कुमारी GIC हसनगंज की छात्रा अग्रणी सिंह ने 93.83 अंक लाकर तीसरे स्थान पर रही । हाई स्कूल में जनपद का ओवरआल रिजल्ट 89.48 फीसदी रहा।