शुक्र है नहीं थी कोई आपात स्थिति, देखें कैसे मॉक ड्रिल में ही फुस हुए यूपी पुलिस के असलहे

यूपी पुलिस के असलहों की मॉक ड्रिल में खुली पोल। दरअसल, बलिया जिले में पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों को आंसू गैस का गोला चलाने की ट्रेनिंग दी जा रही थी।

Share this Video

बलिया (Uttar Pradesh). यूपी पुलिस के असलहों की मॉक ड्रिल में खुली पोल। दरअसल, बलिया जिले में पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों को आंसू गैस का गोला चलाने की ट्रेनिंग दी जा रही थी। इस मॉक ड्रिल में करीब 100 पुलिसकर्मियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान एक पुलिस अफसर ने सिपाहियों को ट्रेनिंग देने के लिए कमान संभाली। उन्होंने तीन बार फायर किया, लेकिन फेल हो गया। इसकी वजह पूछने पर जिम्मेदारों ने बताया कि कार्टिज रखने के लिए लाइन में एक ही कमरा है। जहां बीते दिनों भारी बारिश की वजह से पानी भर गया था। इस वजह से कार्टिज सील गए हैं। उन्हें धूप में सुखवाया जाएगा, ताकि वो दग सके। बता दें, पुलिस को किसी विरोध प्रदर्शन के दौरान भीड़ को हटाने के लिए आंसू गैस का गोला चलाना पड़ता है। 

Related Video