'ये श्मशान हमारा है', दबंगों ने जलती चिता से उठवा दिया महिला का शव, 6 साल के मासूम पर भी नहीं पसीजा दिल

वीडियो डेस्क। जाति के नाम पर ये कैसे भेदभाव कि किसी को मरने के लिए मिट्टी भी नसीब ना हो। मामला यूपी के आगरा का है जहां एक महिला को कुछ दबंगों ने जलती हुई चिता से एक नट महिला का शव ये कहकर उठवा दिया कि ये श्मशान हमारा है। पीड़ित परिवार ने दूसरी जगह जाकर महिला का अंतिम संस्कार किया। 

Share this Video

वीडियो डेस्क। जाति के नाम पर ये कैसे भेदभाव कि किसी को मरने के लिए मिट्टी भी नसीब ना हो। मामला यूपी के आगरा का है जहां एक महिला को कुछ दबंगों ने जलती हुई चिता से एक नट महिला का शव ये कहकर उठवा दिया कि ये श्मशान हमारा है। पीड़ित परिवार ने दूसरी जगह जाकर महिला का अंतिम संस्कार किया। 6 साल का मासूम अपने दादा के साथ अपनी मां को मुखाग्नि दे रहा था लेकिन दबंगों का मासूम को देखकर भी दिल नहीं पसीजा। जातिवादि के नाम पर हुई घटना पर बसपा सुप्रीमो मयावती का भी बयान आया है उन्होंने इस घटना को अति-शर्मनाक और निंदनीय बताया।

Related Video