गृहमंत्री अमित शाह का दावा, 'दोनों चरणों में हुआ सपा-बसपा का सूपड़ा साफ'

अमित शाह ने कहा कि जब मोदी जी वैक्सीन लेकर आए तो अखिलेश बाबू कहते थे यह मोदी वैक्सीन है इसे मत लगाइएगा। 15-20 दिन तो वह इधर-उधर घूमते रहे, ट्वीट करते रहे और बाद खुद चुपके से वैक्सीन लगवा ली। अगर उस दौरान वैक्सीन हम सभी ने न लगवाई होती तो तीसरी लहर में हम सुरक्षित न होते।

Share this Video

औरैया: अमित शाह ने औरैया दिबियापुर में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि पहले और दूसरे चरण के चुनाव में सपा और बसपा का सूपड़ा साफ हो गया है और भाजपा 300 सीटों की ओर बढ़ रही है। 2014, 2017, 2017 में भाजपा ने जीत दर्ज की और 2022 में बाउंड्री लगाने का मौका है। यूपी में दो चरणों में भाजपा की विजय हो रही है और यहां से तीसरे चरण की शुरुआत हो रही है। 

'15-20 दिन घूमते और ट्वीट करते रहे अखिलेश, फिर लगवाई वैक्सीन'
जब मोदी जी वैक्सीन लेकर आए तो अखिलेश बाबू कहते थे यह मोदी वैक्सीन है इसे मत लगाइएगा। 15-20 दिन तो वह इधर-उधर घूमते रहे, ट्वीट करते रहे और बाद खुद चुपके से वैक्सीन लगवा ली। अगर उस दौरान वैक्सीन हम सभी ने न लगवाई होती तो तीसरी लहर में हम सुरक्षित न होते। जनता को सुरक्षित रखने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने किया है। पीएम मोदी ने कोरोना के दौरान देश के 80 और यूपी के 15 करोड़ लोगों को 2 साल तक मुफ्त राशन दिया। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गेंहू के साथ तेल, नमक और दलहन देकर गरीब के घर का चूल्हा चालू रखा है।

Related Video