ओपी राजभर के पास अभी भी BJP में वापस लौटने का मौका: सुरेन्द्र सिंह

सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि मैं कहना चाहूंगा कि ओमप्रकाश राजभर जी अगर भूले भटके चले गए हो तो लौट आइये।एक बार फिर गंगा में नहाइये, गड्ढे में नहाने  की जरूरत नही है। भाजपा विधायक ने चुटकी लेते हुए कहा कि कोई भी सीटों और पद का  फायदा दिखा दें तो चले जाते है ।यह राजनैतिक परिपक्वता नही है। ये तो गंगा में नहा कर गड़हे  ( गड्ढा ) में नहाने जैसा है।

Share this Video

बलिया: बैरिया विधानसभा से बीजेपी विधायक सुरेन्द्र सिंह (Surendra Singh) ने रविवार को सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर को राजनैतिक लोमड़ी करार दिया है।। भाजपा विधायक ने चुटकी लेते हुए कहा कि कोई भी सीटों और पद का फायदा दिखा दें तो चले जाते है ।यह राजनैतिक परिपक्वता नही है। ये तो गंगा में नहा कर गड़हे ( गड्ढा ) में नहाने जैसा है।सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि मैं कहना चाहूंगा कि ओमप्रकाश राजभर जी अगर भूले भटके चले गए हो तो लौट आइये।एक बार फिर गंगा में नहाइये, गड्ढे में नहाने की जरूरत नही है।

Related Video