बलिया DM के ट्रांसफर से खुश हुए BJP विधायक सुरेंद्र सिंह, कहा- मैने हटवा दिया

बलिया की महिला डीएम अदिति सिंह के स्थानांतरण पर बीजेपी ( बैरिया ) के विधायक सुरेंद्र सिंह ने गुरुवार की शाम को खुशी जाहिर की है। इतना ही नही विधायक ने कहा कि डीएम स्वेच्छाचारी थीं। कहना नही चाहिए बिल्कुल अक्षम और संवेदनहीन महिला थीं।

/ Updated: Jan 07 2022, 02:39 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

बलिया: प्रदेश सरकार ने जहां कई जिलों के डीएम का ट्रांसफर किया है। वहीं बलिया की महिला डीएम अदिति सिंह (DM Aditi singh) के स्थानांतरण पर बीजेपी ( बैरिया ) के विधायक सुरेंद्र सिंह (Surendra Singh) ने गुरुवार की शाम को खुशी जाहिर की है। इतना ही नही विधायक ने कहा कि डीएम स्वेच्छाचारी थीं। कहना नही चाहिए बिल्कुल अक्षम और संवेदनहीन महिला थीं।उसको किसी भी जिले में जिलाधिकारी के रूप में नियुक्ति करना समाज के लिए न उचित है न लाभप्रद है।इसीलिए इस विषय को मैं मुख्यमंत्री जी के यहां  बल पूर्वक उठाया था। जिले के सभी नेता लोग थे लेकिन इस विषय को नही उठा सके थे। मैं प्रबल रूप से इसका विरोध करके पूज्य महाराज जी से आग्रह किया था। 

'मेरे आग्रह पर महाराज जी ने DM को हटा दिया'
साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि ऐसे भ्रष्ट स्वेच्छाचारी डीएम को पूज्य महाराज जी ने मेरे आग्रह पर तत्काल प्रभाव से हटा दिया है। किसी भी सत्ता के लिए संवेदनशील अधिकारी समाज का एक दर्पण होता है।समाज में शांति व्यवस्था रखने  के लिए जब तक कोई सुनेगा नही,तब कोई व्यवस्था नहीं दे पाता है। ये सुनने के लिए तैयार ही नहीं थीं।गरीबों की बात तो छोड़िए किसी भी परिस्थिति में किसी से वो बात करने को तैयार नही रहतीं थीं। मुझे खुशी है दो दिन माह वो रह पाई।पूज्य महाराज जी ने मेरे आग्रह को स्वीकार किया।