मनदीप का वो आखिरी Video... अमेरिका में सुसाइड करने वाली भारतीय महिला का झकझोरने वाला दर्द

मनदीप ने वीडियो में अपने जख्म भी दिखाए हैं। रोते हुए मनदीप ने 8 सालों का दर्द कैमरे पर कैसे उतारा है ये आपको झकझोर देगा। पराए देश में यूपी की महिला ने पति की प्रताड़ना से परेशान होकर आत्महत्या को गले लगाया।

Share this Video

वीडियो डेस्क। अमेरिका के न्यूयॉर्क में भारतीय महिला के सुसाइड का मामला सामने आया है। मनदीप कौर यूपी के बिजनौर के गांव की रहने वाली थीं उनकी शादी बड़िया गांव में 1 फरवरी 2015 को रणजोत वीर सिंह के साथ हुई। रणजोत 2018 में मनदीप कौर को न्यूयॉर्क ले आया है। 6 साल पहले मनदीप ने एक बेटी और 4 साल पहले दूसरी बेटी को जन्म दिया। रणजोत वीर सिंह को बेटे की चाहत थी जिसकी वजह से वो हर दिन मनदीप कौर के साथ मारपीट करता था। शराब के नशे में मनदीप को प्रताड़ित करता था। प्रताड़ना से परेशान होकर 2021 में मनदीप ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई। जिसके बाद रणजोत सिंह सुधर गया लेकिन कुछ दिन बाद फिर से उसका रवैया बदल गया और पत्नी के साथ मारपीट करने लगा। कई सीसीटीवी फुटेज में रणजोत अपनी पत्नी को मारते हुए देखा गया है। मनदीप ने सुसाइड करने से पहले अपना एक वीडियो भी बनाया था। जो अब सामने आया है वीडियो में मनदीप ने पति और ससुराल वालों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। 

Related Video