BJP प्रत्याशी राज राजेश्वर सिंह का बड़ा दावा, कहा- एक लाख से ज्यादा वोट से करेंगे जीत हासिल

सरोजनीनगर सीट लगातार चर्चाओं में बनी हुई है। राज राजेश्वर सिंह राजनीति में एक दम नए हैं। ऐसे में उनको जिताने के लिए बीजेपी कोई कसर नहीं छोड़ रही है। सरोजनीनगर सीट  से सपा ने पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्रा को मैदान में उतारा है। टिकट ना मिलने की वजह से सपा से नराज कई नेताओं को बीजेपी शामिल करा रही है। जिसका नुकसान सपा को सरोजनीनगर सीट से उठाना पड़ सकता है। 

Share this Video

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आते ही सियासी पारा भी बढ़ता जा रहा है। ऐसे में सभी विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी जीत हासिल करने के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं। लखनऊ की सभी विधानसभा सीटों पर जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल रहा है। सरोजनीनगर सीट लगातार चर्चाओं में बनी हुई है। राज राजेश्वर सिंह राजनीति में एक दम नए हैं। ऐसे में उनको जिताने के लिए बीजेपी कोई कसर नहीं छोड़ रही है। सरोजनीनगर सीट से सपा ने पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्रा को मैदान में उतारा है। टिकट ना मिलने की वजह से सपा से नराज कई नेताओं को बीजेपी शामिल करा रही है। जिसका नुकसान सपा को सरोजनीनगर सीट से उठाना पड़ सकता है। एशिया नेट न्यूज हिंदी से बातचीत के दौरान बीजेपी राज राजेश्वर सिंह ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि एक लाख से ज्यादा वोटों से जीत हासिल करेंगें। वहीं सपा छोड़ बीजेपी में शामिल हुए शंकरी सिंह ने कहा कि सरोजनीनगर सीट पर कोई लड़ाई नहीं रह गई है। देखिए ये रिपोर्ट...

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

Related Video