विश्व गौरैया दिवस: चिड़ियों को बचाने के लिए शुरु हुई मुहिम, लोग भी हो रहे हैं जागरुक

वीडियो डेस्क। विश्व गौरैया दिवस पर कई संस्थाओं ने मिलकर गौरैया को बचाने की मुहिम चलाई है। आज यानि कि 20 मार्च को विश्व गौरैया दिवस पर जागरूकता अभियान चलाकर गौरैया को बचाया जा रहा है। गौरैया को बचाने के लिए काम कर रही संस्थाओं ने लोगों के घरों के बाहर पक्षियों के दाना और पानी रखा ताकि धूप और भूख से गौरैया विचलित ना हो। 

/ Updated: Mar 20 2022, 10:07 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। विश्व गौरैया दिवस पर कई संस्थाओं ने मिलकर गौरैया को बचाने की मुहिम चलाई है। आज यानि कि 20 मार्च को विश्व गौरैया दिवस पर जागरूकता अभियान चलाकर गौरैया को बचाया जा रहा है। गौरैया को बचाने के लिए काम कर रही संस्थाओं ने लोगों के घरों के बाहर पक्षियों के दाना और पानी रखा ताकि धूप और भूख से गौरैया विचलित ना हो। गंगा मित्रों की टोली ने घोसला बनाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। वाराणसी में वीवंडर फाउंडेशन टीम की कोशिशें रंग ला रही हैं। अब हर घर में चिड़ियों की चहचहाट सुनाई दे रही है। लोग अब अपनी छतों और आंगन में चिड़ियों के लिए दाना पानी रख रहे हैं। ये संस्था सालों से घोंसले बनाकर गौरैया को आसरा दे रही हैं।