UP पुलिस के जवान ने खाईं 60 पूड़ीयां, SP ने दिया 1000 रुपए का इनाम

मंगलवार को हेड कांस्टेबल (Head Constable) ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया। दरअसल, गोंडा  पुलिस मुख्यालय के रिजर्व पुलिस लाइन में प्रतिवर्ष बड़ा खाना कार्यक्रम प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। इस प्रतियोगिता में पुलिस व पीएसी के जवान प्रतिभाग करते हैं। इसमें जीतने वाले पुलिसकर्मी को एसपी सम्मानित करते हैं।
 

/ Updated: Jan 05 2022, 05:44 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

गोंडा: उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग (UP Police Department) के कर्मचारी आए दिन कुछ न कुछ ऐसा करते रहते हैं, जिसकी वजह से उनके चर्चे चारों तरफ होते रहते हैं। कुछ समय पहले गोंडा (Gonda) रिजर्व पुलिस लाइन (Police Line) में आयोजित एक कार्यक्रम में पीएसी के एक मुख्य आरक्षी ने 51 पूड़ी खाने के रिकॉर्ड को बनाया था। मंगलवार को हेड कांस्टेबल (Head Constable) ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया। दरअसल, गोंडा  पुलिस मुख्यालय के रिजर्व पुलिस लाइन में प्रतिवर्ष बड़ा खाना कार्यक्रम प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। इस प्रतियोगिता में पुलिस व पीएसी के जवान प्रतिभाग करते हैं। इसमें जीतने वाले पुलिसकर्मी को एसपी सम्मानित करते हैं।

हेड कांस्टेबल (Head Constable) ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को रिजर्व पुलिस लाइन गोंडा (Gonda) में रिक्रूट आरक्षियों के पासिंग आउट परेड से पूर्व आयोजित बड़ा खाना में पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने पहुंचकर रिक्रूट आरक्षियों को स्वयं भोजन परोसा तथा उनके साथ भूमि पर बैठकर खाना खाया। इस अवसर पर आयोजित खाना प्रतियोगिता में पिछली बार आयोजित बड़ा खाना में प्रथम स्थान पाने वाले पीएसी के हेड कांस्टेबल (Head Constable) ऋषिकेश राय ने दोबारा अपने ही 51 पूड़ी खाने के पूर्व रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 60 पूड़ी खाकर प्रथम स्थान हासिल कर नया रिकॉर्ड बनाया। वहीं रिक्रूट आरक्षी अमित कुमार सिंह ने 48 पूड़ी खाकर द्वितीय स्थान हासिल किया। पुलिस अधीक्षक गोंडा ने प्रथम व द्वितीय स्थान पाने वाले मुख्य आरक्षी व रिक्रूट आरक्षी को नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया. सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की।
अपना दल की पल्लवी पटेल ने कोरोना को बताया चुनावी जुमला, देखिए क्या कहा