कांग्रेस नेता छुट्टी मनाने के लिए गए बाहर, इसलिए रद्द की रैली: राकेश त्रिपाठी

देश में बढ़ रहा कोरोना का खतरा अब यूपी का राजनीति पर असर डालने के लिए तैयार हो गया है। रोजाना दोगुनी तेजी से आ रहे है कोरोना के मामलों ने राजनीतिक पार्टियों को भी सोचने पर मजबूर कर दिया है। इसी के चलते आगामी दिनों मे पीएम मोदी के यूपी के सभी दौरों को रद्द कर दिया गया है।

/ Updated: Jan 05 2022, 06:34 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

लखनऊ: कोरोना के चलते कांग्रेस की रैलियां रद्द (Congress Rally Cancelled) किए जाने पर भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कांग्रेस नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि नेता छुट्टी मनाने के लिए बाहर गए हैं इसलिए कांग्रेस ने रैलियां रद्द कर दी है। कोरोना को लेकर कांग्रेस शुरुआत से ही राजनीति कर रही है। साथ ही कहा कि कांग्रेस कोरोना को लेकर भ्रम फैलाने का काम कर करी है। कोरोना के हालात अगर बिगड़ते हैं तो बीजेपी वर्चुल के माध्यम से जनता के बीच जाएगी।

देश में बढ़ रहा कोरोना का खतरा अब यूपी का राजनीति पर असर डालने के लिए तैयार हो गया है। रोजाना दोगुनी तेजी से आ रहे है कोरोना के मामलों ने राजनीतिक पार्टियों को भी सोचने पर मजबूर कर दिया है। इसी के चलते आगामी दिनों मे पीएम मोदी (PM Modi) के यूपी के सभी दौरों को रद्द कर दिया गया है।

राजनीति पर छाया कोरोना का साया
बता दें कि पीएम मोदी का 9 जनवरी को लखनऊ में  विशाल जनसभा को संबोधित करने का कार्यक्रम रद्द हो गया है। इसके साथ ही ये भी माना जा रहा है कि पीएम मोदी इस बीच कोरोना को लेकर बड़ा ऐलान भी कर सकते हैं।

कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप कांग्रेस ने अपनी मैराथन दौड़ को रद्द करने का फैसला लिया है। इसके साथ ही आगामी दिनों में प्रदेश के भीतर होने वाली कांग्रेस की सभी बड़ी रैलियों को भी रद्द किया गया है। आपको बता दें कि बरेली में मैराथन दौड़ के बीच हुई भगदड़ के बाद विपक्ष की ओर से कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पर कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच लापरवाही बरतने का आरोप लगाया गया था।

मैराथन दौड़ के साथ बड़ी रैलियां भी हुईं निरस्त
बुधवार को कांग्रेस की ओर से 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' मैराथन दौड़ को निरस्त करने का फैसला लिया गया है। इसके साथ ही कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में तेजी के साथ फैल रहे कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए आगामी चुनाव को लेकर होने वाली बड़ी रैलियों को भी निरस्त करने का फैसला लिया है। आपको बता दें कि आगामी 7 और 8 जनवरी को कॉग्रेस की ओर से यूआई के नोएडा और वाराणसी में मैराथन दौड़ का आयोजन किया जाना था। 
यूपी चुनाव पर छाया कोरोना का साया, PM Modi सहित कांग्रेस ने रद्द की अपनी रैलियां