जब विधानसभा में सीएम योगी और अखिलेश आए आमने-सामने, तो दिखी ये अनोखी तस्वीर

सोमवार को उत्‍तर प्रदेश की विधानसभा में कुछ ऐसी ही तस्वीर देखने को मिली। अखिलेश यादव ने शपथ लेने से पहले सबका अभिवादन किया। डिप्टी सीएम केशव मौर्य से हाथ मिलाया और सीएम योगी को नमस्कार किया। उधर, सीएम योगी आदित्यनाथ ने शपथ लेने के बाद सबसे पहले अखिलेश यादव से हाथ मिलाया और अखिलेश यादव के कंधे पर हाथ रखा। 

/ Updated: Mar 28 2022, 03:43 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में जीते विधायकों के शपथ ग्रहण के दौरान राजनीति की एक अनोखी तस्वीर देखने को मिली। यूपी की राजनीति के दो सबसे बड़े चेहरे जो कुछ दिन पहले तक एक दूसरे पर हमला करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे थे। वो आज मुस्कुराते हुए एक दूसरे से हाथ मिलाते नजर आए। 

दरअसल विधानसभा विधायकों के शपथ ग्रहण के मौके पर पहली बार सीएम योगी आदित्‍यनाथ और अखिलेश यादव आमने-सामने हुए।राजनीति अपनी जगह है लेकिन जब दो नेता एक-दूसरे से मिलते हैं तो नज़ारा एकदम बदला हुआ नजर आता है। सोमवार को उत्‍तर प्रदेश की विधानसभा में कुछ ऐसी ही तस्वीर देखने को मिली। अखिलेश यादव ने शपथ लेने से पहले सबका अभिवादन किया। डिप्टी सीएम केशव मौर्य से हाथ मिलाया और सीएम योगी को नमस्कार किया। उधर, सीएम योगी आदित्यनाथ ने शपथ लेने के बाद सबसे पहले अखिलेश यादव से हाथ मिलाया और अखिलेश यादव के कंधे पर हाथ रखा। उत्तर प्रदेश विधानसभा में नवनिर्वाचित सदस्य ब्रजेश पाठक ने सदन के नेता की शपथ ली। प्रोटेम स्पीकर रमापति शास्त्री ने शपथ दिलाई। सबसे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में सदन के नेता के रूप में शपथ ली. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की शपथ के दौरान सदन जय श्री राम के नारों से गूंज उठा। 

परंपरा के मुताबिक नेता विरोधी दल अखिलेश यादव को दूसरे नंबर पर शपथ ग्रहण के लिए बुलाया गया। अखिलेश यादव अपनी जगह से उठकर आसन की ओर जाते समय जैसे ही सीएम योगी के सामने पहुंचे, दोनों नेताओं ने एक बार फिर एक-दूसरे को प्रणाम किया। इस मौके पर क्षण भर के लिए अखिलेश यादव रुके, सीएम योगी भी अपने स्‍थान पर खड़े हुए, दोनों नेताओं ने एक दूसरे को प्रणाम किया और फिर अखिलेश यादव आसन की ओर बढ़ गए।