कोविड सेंटर का निरीक्षण करने लोहिया अस्पताल पहुंचे CM योगी, कही ये बात

सीएम योगी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कोरोना की तीसरी वेव की आशंका को ध्यान में रखते हुए घबराने की आवश्यकता नहीं है, मैं सभी से अपील करूंगा कि कोरोना के नाम पर भय और दहशत पैदा करने की बजाय इसके प्रति सजगता और सावधानी के प्रति हम ज़्यादा ध्यान दें तो अच्छा होगा। 

Share this Video

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने लखनऊ के लोहिया अस्पताल (Lohia Hospital) में कोविड सुविधाओं और ऑक्सीजन संयंत्रों का निरीक्षण किया। सीएम योगी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कोरोना की तीसरी वेव की आशंका को ध्यान में रखते हुए घबराने की आवश्यकता नहीं है, मैं सभी से अपील करूंगा कि कोरोना के नाम पर भय और दहशत पैदा करने की बजाय इसके प्रति सजगता और सावधानी के प्रति हम ज़्यादा ध्यान दें तो अच्छा होगा। बता दें कि यूपी में गुरुवार को कोरोना से संक्रमित 193 नए रोगी मिले। करीब छह महीने बाद इतनी अधिक संख्या में मरीज मिले हैं। इससे पहले 27 जून को 222 मरीज मिले थे। बीते चार दिनों में मरीजों की संख्या में पांच गुणा बढ़ोतरी हुई है। बीते 27 दिसंबर को 40, 28 दिसंबर को 80 और 29 दिसंबर को 118 मरीज मिले थे। वहीं 21 रोगी स्वस्थ हुए हैं। अब सक्रिय केस बढ़कर 645 हो गए हैं।

Related Video