हाईस्कूल हिंदी विषय से हुआ यूपी बोर्ड परीक्षाओं का आगाज, परीक्षा केंद्रों पर दिखी छात्रों की भीड़

नकल पर नकेल कसने के लिए छह सचल दल भी जिले में लगातार भ्रमण करेंगे। जिले को 5 जोन व 16 सेक्टरों में बांटा गया है। जोनल, सेक्टर व स्टैटिक मजिस्ट्रेट परीक्षा की व्यवस्था सम्भालेंगे। गुरुवार को पहली पाली में हाईस्कूल हिंदी की परीक्षा के लिए सुबह से ही परीक्षा केंद्रों पर छात्र-छात्राओं की खासी भीड़ देखने को मिली। जहां सभी परीक्षार्थी समय से पहले ही अपने परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देने के लिए पहुंच गए और वहां मौजूद अध्यापकों द्वारा उनके प्रवेश पत्र आदि की जांच करने के बाद ही उन्हें प्रवेश दिया जा रहा था।
 

Share this Video

मथुरा: हाई स्कूल में 42944 बच्चे स्वर परीक्षा दे रहे हैं। परीक्षा को नकल बिना आयोजित कराने के लिए 50 केंद्रों को संवेदनशील व पांच केंद्रों को अति संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है। सभी परीक्षा केंद्रों को सीसीटीवी व साउंड रिकॉर्डर की निगरानी में रखा गया है, जोकि मथुरा के जीआईसी इंटर कॉलेज और लखनऊ से सीधे कनेक्टेड हैं। नकल पर नकेल कसने के लिए छह सचल दल भी जिले में लगातार भ्रमण करेंगे। जिले को 5 जोन व 16 सेक्टरों में बांटा गया है। जोनल, सेक्टर व स्टैटिक मजिस्ट्रेट परीक्षा की व्यवस्था सम्भालेंगे। गुरुवार को पहली पाली में हाईस्कूल हिंदी की परीक्षा के लिए सुबह से ही परीक्षा केंद्रों पर छात्र-छात्राओं की खासी भीड़ देखने को मिली। जहां सभी परीक्षार्थी समय से पहले ही अपने परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देने के लिए पहुंच गए और वहां मौजूद अध्यापकों द्वारा उनके प्रवेश पत्र आदि की जांच करने के बाद ही उन्हें प्रवेश दिया जा रहा था।

Related Video