एके शर्मा को UP का CM बनाने के लिए BJP पूर्व सांसद ने लिया संकल्प, वीडियो वायरल

 पीएम मोदी समेत बीजेपी की टॉप लीडरशिप कई बार ये बात कह चुकी है कि आगामी यूपी चुनाव सीएम योगी आदित्यनाथ के चेहरे पर ही लड़ा जा रहा है। इसके बावजूद सीएम पद को लेकर इस तरह की चर्चा सामने आने को लेकर अब यूपी में कयासबाजी का दौर शुरू हो गया है।

/ Updated: Jan 07 2022, 04:26 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

मऊ: यूपी विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है। ऐसे में दलों के अंदर भी राजनीति शुरु हो गई है। ऐसी ही राजनीति को हवा देने का काम बीजेपी के पूर्व सांसद हरिनारायण राजभर (Harinarayan Rajbhar) ने किया है। हरिनारायण राजभर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बीजेपी के पूर्व सांसद को यह कहते हुए देखा जा सकता है कि पीएम मोदी (PM Modi) के करीबी माने जाने वाले एमएलसी और बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद कुमार शर्मा (Arvind Kumar Sharma) आने वाले समय में यूपी के सीएम बन सकते हैं।

बता दें कि पीएम मोदी समेत बीजेपी की टॉप लीडरशिप कई बार ये बात कह चुकी है कि आगामी यूपी चुनाव सीएम योगी आदित्यनाथ के चेहरे पर ही लड़ा जा रहा है। इसके बावजूद सीएम पद को लेकर इस तरह की चर्चा सामने आने को लेकर अब यूपी में कयासबाजी का दौर शुरू हो गया है।

बीजेपी एमएलसी एके शर्मा को पीएम मोदी का करीबी समझा जाता है। प्रशासनिक सेवा से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने के बाद एके शर्मा को यूपी में न सिर्फ एमएलसी बनाया गया बल्कि उन्हें संगठन में प्रदेश उपाध्यक्ष जैसा अहम पद भी दिया गया। अरविंद शर्मा के योगी कैबिनेट में शामिल होने की अटकलें भी काफी चलीं। हालांकि ऐसा हुआ नहीं। अब बीजेपी के पूर्व सांसद राजभर का वीडियो वायरल होने के बाद यूपी में नई तरह की सियासी चर्चाएं शुरू हुई हैं, तो एके शर्मा का नाम एक बार फिर कयासबाजी का विषय बनता नजर आ रहा है।

Read more Articles on