वाराणसी के एलटी कॉलेज पहुंचे पीएम मोदी, सुनी बच्चों से संस्कृत में कविता और शिव तांडव स्त्रोत

एलटी कॉलेज परिसर में महिषासुर मर्दिनी गीत की प्रस्तुति हुई। वाद्य यंत्रों की प्रस्तुति संग शिव तांडव भी किया गया। इस दौरान बड़ागांव की मेधावी छात्रा अर्चना सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आधारित एक कविता का पाठ किया। वहीं पिंडरा के शिवम ने याेग, काशी विद्यापीठ ब्लॉक की तमन्ना पांडेय ने प्रधानमंत्री मोदी के बारे बताया। 

/ Updated: Jul 07 2022, 04:45 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी के अर्दली बाजार स्थित गवर्नमेंट बेसिक एलटी कॉलेज पहुंचे। यहां पर PM ने अक्षय पात्र सामुदायिक किचेन का लोकार्पण किया। इस दौरान पूरे किचेन का दौरा किया और घंटे भर में हजारों बच्चों का भोजन बनाने वाली मशीनों के बारे में जानकारियां लीं। इसके बाद परिषदीय स्कूलों के 20 बच्चों ने कल्चरल एक्टिविटी की प्रधानमंत्री को भाव-विभोर कर दिया। वहीं यहां पर उन्होंने परिषदीय स्कूलों 20 बच्चों से बातचीत की। उनके स्कूलों में मीड-डे मील, क्लासेज और सुविधाएं कैसी हैं, इस पर बात किया।

एलटी कॉलेज परिसर में महिषासुर मर्दिनी गीत की प्रस्तुति हुई। वाद्य यंत्रों की प्रस्तुति संग शिव तांडव भी किया गया। इस दौरान बड़ागांव की मेधावी छात्रा अर्चना सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आधारित एक कविता का पाठ किया। वहीं पिंडरा के शिवम ने याेग, काशी विद्यापीठ ब्लॉक की तमन्ना पांडेय ने प्रधानमंत्री मोदी के बारे बताया। अराजीलाइन की साक्षी यादव ने हिंदी, अंग्रेजी और संस्कृत में कविता सुनाया। वहीं अराजरलाइन की आयुषी पटेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर इंग्लिश में स्पीच कही। कार्यक्रम के अंत में हरहुआ के पूर्व माध्यमिक विद्यालय, चक्का द्वारा शिव महिमा पर सामूहिक नृत्य किया। बच्चों की कुल 21 प्रस्तुतियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मन मोह लिया।