वाराणसी में कड़ी सुरक्षा के बीच सम्पन्न हुआ यूपी बोर्ड परीक्षा, छात्रों ने परीक्षा के उपरांत जताई खुशी

गुरुवार को पहली पाली में हाईस्कूल हिंदी की परीक्षा के लिए सुबह से ही परीक्षा केंद्रों पर छात्र-छात्राओं की खासी भीड़ देखने को मिली। जहां सभी परीक्षार्थी समय से पहले ही अपने परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देने के लिए पहुंच गए और वहां मौजूद अध्यापकों द्वारा उनके प्रवेश पत्र आदि की जांच करने के बाद ही उन्हें प्रवेश दिया जा रहा था।
 

/ Updated: Mar 24 2022, 04:13 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वाराणसी: कड़ी सुरक्षा के बीच यूपी बोर्ड की पहली परीक्षा सम्पन्न हुआ। वाराणसी में 132 केन्द्रों पर 93हजार 997 विद्यार्थी ने परीक्षा दिया। छात्रों ने परीक्षा के उपरांत खुशी जताते हुए कहा कि प्रश्न पत्र बहुत ही आसान था, कोविड गाइडलाइन पालन के साथ परीक्षा कराई गई। बता दें कि 2 साल बाद यूपी बोर्ड परीक्षा लिखित हो रही है। साथ ही सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में परीक्षा हो रही है। गुरुवार को पहली पाली में हाईस्कूल हिंदी की परीक्षा के लिए सुबह से ही परीक्षा केंद्रों पर छात्र-छात्राओं की खासी भीड़ देखने को मिली। जहां सभी परीक्षार्थी समय से पहले ही अपने परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देने के लिए पहुंच गए और वहां मौजूद अध्यापकों द्वारा उनके प्रवेश पत्र आदि की जांच करने के बाद ही उन्हें प्रवेश दिया जा रहा था।