UP Chunav 2022: धनंजय सिंह का चुनाव प्रचार करते वीडियो वायरल, कानून व्यवस्था पर उठे सवाल

समजावादी पार्टी की ओर से पोस्ट करते हुए लिखा गया कि, जौनपुर में मुख्यमंत्री के संरक्षण में  इनामी माफिया कर रहा खुले आम चुनाव प्रचार। यही है माफियाओं के आगे "दुमदार" भाजपा सरकार! हत्याकांड में आरोपी वांछित माफिया को ढूंढ नहीं पा रही है यूपी पुलिस, जबकि धनंजय बेखौफ होकर कर रहा है मल्हनी विधानसभा क्षेत्र में जनसम्पर्क।

Share this Video

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था एक बार फिर सवालों के घेरे में खड़ी हो गयी है। पार्टी ने जौनपुर के चर्चित धनंजय सिंह के मल्हनी विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार करने की फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इसमें वह प्रचार करते साफतौर पर देखे जा सकते हैं। 

सपा ने साधा निशाना
समजावादी पार्टी की ओर से पोस्ट करते हुए लिखा गया कि, जौनपुर में मुख्यमंत्री के संरक्षण में इनामी माफिया कर रहा खुले आम चुनाव प्रचार। यही है माफियाओं के आगे "दुमदार" भाजपा सरकार! हत्याकांड में आरोपी वांछित माफिया को ढूंढ नहीं पा रही है यूपी पुलिस, जबकि धनंजय बेखौफ होकर कर रहा है मल्हनी विधानसभा क्षेत्र में जनसम्पर्क।

वहीं इस मामले को लेकर जौनपुर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी ने मीडिया को बताया कि धनंजय के खिलाफ जो भी मामला है वह लखनऊ में है। हालांकि उस मामले की जांच एसटीएफ कर रही है। इस संबंध में उन्हें कोई भी आदेश नहीं मिला है। साफतौर पर जौनपुर पुलिस ने इन वायरल हो रही फोटोज से पल्ला झाड़ लिया है। 

Related Video