यूपी की उम्मीद: यूपी चुनाव में किसानों का ये मुद्दा, बोले- BJP किसानों के लिए ठीक नहीं

किसानों ने कहा कि पशुंओं के आतंक की वजह से हम रातभर सो नहीं पा रहे हैं। रात में घर बचाएं की खेत बचाएं। आवारा पशुओं से किसानों को सबसे ज्यादा समस्या है। बीजेपी ने पांच साल में सिर्फ नाम बदलने का किया काम। वहीं एक युवा किसान ने तो यहां तक कह दिया कि भाजपा सरकार किसानों के लिए ठीक नहीं है। देखिए ये रिपोर्ट...

Share this Video

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आते ही सियासी पारा भी बढ़ता जा रहा है। ऐसे में जनता के मन में भी तरह-तरह के सवाल आ रहे है। एशिया न्यूज नेट हिंदी की टीम पूरे यूपी की जनता का मूड टटोलने में लगी हुई है। इसी सिलसिले में बाराबंकी के किसानों हाल जानने के लिए वहां के लोगों से बातचीत की। किसानों ने कहा कि पशुंओं के आतंक की वजह से हम रातभर सो नहीं पा रहे हैं। रात में घर बचाएं की खेत बचाएं। आवारा पशुओं से किसानों को सबसे ज्यादा समस्या है। बीजेपी ने पांच साल में सिर्फ नाम बदलने का किया काम। वहीं एक युवा किसान ने तो यहां तक कह दिया कि भाजपा सरकार किसानों के लिए ठीक नहीं है। देखिए ये रिपोर्ट...

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

Related Video