अपना दल की पल्लवी पटेल ने कोरोना को बताया चुनावी जुमला, देखिए क्या कहा

पल्लवी ने कहा कि चुनाव के वक्त जिस राज्य में मतदान होना होता है, वहां पर कोरोना का फैक्टर बताकर सख्त लॉकडाउन लगाने की बात शुरू हो जाती है। ये सिर्फ दिखावे के लिए एक चुनावी जुमला है। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Election 2022) की तैयारी शुरू हो चुकी है।

/ Updated: Jan 05 2022, 04:07 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वराणसी: अपना दल की नेता पल्लवी पटेल (Pallavi Patel on Corona) ने बुधवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि कोरोना सिर्फ चुनावी जुमला है। पल्लवी पटेल अपना दल (कृष्णा गुट) (Apna Dal Pallavi Patel) की नेता हैं। पल्लवी ने कहा कि चुनाव के वक्त जिस राज्य में मतदान होना होता है, वहां पर कोरोना का फैक्टर बताकर सख्त लॉकडाउन लगाने की बात शुरू हो जाती है। ये सिर्फ दिखावे के लिए एक चुनावी जुमला है। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Election 2022) की तैयारी शुरू हो चुकी है।

बीजेपी और सपा में मुकाबला
403 सीटों वाली 18वीं विधानसभा के लिए ये चुनाव फरवरी से अप्रैल के बीच हो सकते हैं। 17वीं विधानसभा का कार्यकाल (UP Assembly ) 15 मई तक है। 17वीं विधानसभा के लिए 403 सीटों पर चुनाव 11 फरवरी से 8 मार्च 2017 तक 7 चरणों में हुए थे। इनमें लगभग 61 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इनमें 63 प्रतिशत से ज्यादा महिलाएं थीं, जबकि पुरुषों का प्रतिशत करीब 60 फीसदी रहा। चुनाव में बीजेपी ने 312 सीटें जीतकर पहली बार यूपी विधानसभा (Uttar Pradesh Vidhansabha) में तीन चौथाई बहुमत हासिल किया। वहीं अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की अगुवाई में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और कांग्रेस (Congress) गठबंधन 54 सीटें जीत सका। इसके अलावा प्रदेश में कई बार मुख्यमंत्री रह चुकीं मायावती (Mayawati) की बीएसपी (Bahujan Samaj Party ) 19 सीटों पर सिमट गई। माना जा रहा है कि इस बार सीधा मुकाबला समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और भाजपा (Bhartiya Janata Party) के बीच है।