योगी 2.0 सरकार के शपथ ग्रहण के बाद काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजन का हुआ आयोजन, बांटा गया प्रसाद

शपथ ग्रहण समारोह के लाइव प्रसारण के लिए दो स्थानों पर बड़ी-बड़ी एलईडी टीवी लगाई गई थी, जिस पर लोगों ने प्रसारण भी देखा। शाम के समय परिसर में भजन संध्या का आयोजन किया गया था जिसमें कलाकार राजन तिवारी अपने साथियों ने अपने भजनों की प्रस्तुति दी। ललिता घाट पर गंगा के किनारे भव्य आतिशबाजी का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसका श्रद्धालुओं ने खूब आनंद उठाया।

Share this Video

वाराणसी: उत्तर प्रदेश सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के अवसर पर शुक्रवार को श्री काशी विश्वनाथ धाम में भी कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें प्रदेशवासियों के कल्याण की कामना की गई, वही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के दीर्घायु की कामना की गई। 11 ब्राह्मणों ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच षोडशोपचार पूजन किया। इसके बाद मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया। मंदिर के कर्मचारियों ने परिसर में आने वाले श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया। शपथ ग्रहण समारोह के लाइव प्रसारण के लिए दो स्थानों पर बड़ी-बड़ी एलईडी टीवी लगाई गई थी, जिस पर लोगों ने प्रसारण भी देखा। शाम के समय परिसर में भजन संध्या का आयोजन किया गया था जिसमें कलाकार राजन तिवारी अपने साथियों ने अपने भजनों की प्रस्तुति दी। ललिता घाट पर गंगा के किनारे भव्य आतिशबाजी का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसका श्रद्धालुओं ने खूब आनंद उठाया।

Related Video