19 दिन शांत रहने के बाद फिर बढ़ा गंगा का जलस्तर, टूटा घाटों का आपसी संपर्क, सहायक नदियों में भी बढ़ा जल 

वाराणसी में तकरीबन 19 दिनों तक शांत रहने के बाद गंगा का जलस्तर एक बार फिर से बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। इस बीच सहायक नदियों का जलस्तर भी बढ़ रहा है। जलस्तर बढ़ने से घाटों का आपसी संपर्क भी टूट गया है। 

Share this Video

19 दिनों तक शांत रहने के बाद गंगा का जलस्तर फिर से तेजी से बढ़ने लगा है। सोमवार सुबह तक जलस्तर पांच सेंटीमीटर प्रतिघंटे बढ़ रहा था। रही। जलस्तर बढ़ने से घाटों का आपसी संपर्क फिर टूट गया है। केंद्रीय जल आयोग के अनुसार जलस्तर में अभी और बढ़ोतरी के संकेत हैं। पहाड़ और मैदानी इलाकों में बारिश के कारण गंगा और सहायक नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है। वाराणसी में पिछले 24 घंटे में गंगा का जलस्तर तीन फीट से ऊपर बढ़ गया है। माना जा रहा है कि यदि गंगा का जलस्तर इसी तरह से बढ़ता रहा तो आने वाले दिनों में एक बार फिर से समस्या खड़ी हो सकती है। 

Related Video