ज्ञानवापी मस्जिद: शिवलिंग वाली जगह सील करने के मामले में डाली याचिका, खास तरह से रखे ये इन तीन प्वाइंट

वीडियो डेस्क। ज्ञानवापी मस्जिद में शिवलिंग मिलने के दावे के बाद कोर्ट ने उस जगह को सील करने का आदेश दिया है। जिसके बाद इस मामले में शासन वकील महेंद्र प्रताप की ओर से सिविल जज रवि दिवाकर याचिका दी गई है जिसमें 3 बातों पर ध्यान आकृष्ट कराया गया है।

Share this Video

वीडियो डेस्क। ज्ञानवापी मस्जिद में शिवलिंग मिलने के दावे के बाद कोर्ट ने उस जगह को सील करने का आदेश दिया है। जिसके बाद इस मामले में शासन वकील महेंद्र प्रताप की ओर से सिविल जज रवि दिवाकर याचिका दी गई है जिसमें 3 बातों पर ध्यान आकृष्ट कराया गया है। जिसमें सील किये हुए जगह पर लोग नमाज़ पढ़ने से पहले करते है वजू जिसके चारों ओर लगा है नल इन नलों को दूसरी जगह शिफ्ट करने की इज़ाज़त मांगी गई है। साथ मानव निर्मित तालाब के पानी मे मछलियां भी हैं सील करने की वजह से उनके जीवन को है खतरा इस पर भी विचार करने की बात कही है। सील किये हुए परिसर में ही शौचालय भी है जिसके बन्द होने से नमाज़ियों को होगी दिक्कत इस पर भी विचार करने की बात कही है। आपको बता दें कि सोमवार को हिन्दू पक्ष के वकील हरिशंकर जैन की याचिका पर सिविल जज ने शिवलिंग मिलने के दावे वाली जगह को सील करने का आदेश दिया था। 

Related Video