यूपी की उम्मीद: सियासी हलचल के बीच ये गांव बना खास, BJP के खाते में जाता है मुस्लिम समुदाय का हर वोट

लोगों का कहना है कि सपा सरकार में गुंडागर्दी होती थी जो भाजपा ने बन्द करा दी...दरअसल, यहां के लोगो का कहना कि जब सपा की सरकार थी तब शाहिद मंजूर ने गांव में लड़ाई झगड़े कराए, कई लोगो की हत्या भी करा दी और जबसे भाजपा सरकार आयी है तब से गांव में अपराध पर लगाम लग गयी है।

Share this Video

 मेरठ: गुंडागर्दी से परेशान मेरठ के किठौर विधानसभा नगला साहू गांव के लोग भाजपा को वोट देने का मन बना चुकी है। लोगों का कहना है कि सपा सरकार में गुंडागर्दी होती थी जो भाजपा ने बन्द करा दी...दरअसल, यहां के लोगो का कहना कि जब सपा की सरकार थी तब शाहिद मंजूर ने गांव में लड़ाई झगड़े कराए, कई लोगो की हत्या भी करा दी और जबसे भाजपा सरकार आयी है तब से गांव में अपराध पर लगाम लग गयी है। इतना ही नही भाजपा के कार्यकाल में गांव में सड़क का निर्माण भी हुआ और स्कूल भी बेहतर हुए।

ग्रामीणों ने बताया कि जब हमारे घर की महिलाएं बाहर जाती थी तो लकड़े छेड़छाड़ करते थे और फब्तियां कसते थे जिसे महिलाएं बाहर नही जाती थी लेकिन अब ऐसा कुछ नही है। बता दें कि नगला साहू गांव में करीब 99% मुस्लिम आबादी है जिसमे ज्यादातर लोग भाजपा को पसंद करते हैं।

Related Video