उन्नाव: सिर पर स्टूल और बांस की टोकरी, उपद्रवियों से यूं मुकाबला करने पहुंची यूपी पुलिस

वीडियो डेस्क। यूपी के उन्नाव जिले का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जहां बीते दिन दो युवकों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। इससे स्थानीय लोग और ग्रामीण नाराज हो गए। मृतक के परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर शव को रोड पर रखकर जमकर बवाल किया। जब इस बवाल को शांत करवाने के लिए पुलिस पहुंची तो भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया। 

Share this Video

वीडियो डेस्क। यूपी के उन्नाव जिले का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जहां बीते दिन दो युवकों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। इससे स्थानीय लोग और ग्रामीण नाराज हो गए। मृतक के परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर शव को रोड पर रखकर जमकर बवाल किया। जब इस बवाल को शांत करवाने के लिए पुलिस पहुंची तो भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया। खुद को बचाने के लिए एक पुलिस कर्मी ने सिर के उपर स्टूल रख लिया तो दूसरे ने टोकरी सिर पर रखकर अपना बचाव किया। लेकिन जैसे ही ये वीडियो और फोटो वायरल हुए विपक्ष ने जकर सवाल उठाए और यूपी सरकार की किरकिरी की। जिसके बाद पुलिसकर्मियों पर एक्शन लिया गया है। आईजी लखनऊ रेंज लक्ष्मी सिंह ने गहरी नाराजगी जताई है। पथराव करने के मामले में 43 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 

Related Video