फैक्ट्री के अंदर बने टैंक की सफाई करने उतरे मजदूर, अचानक हुई मौत से मचा हड़कंप

सदर कोतवाली क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री में आज देर शाम दो मजदूर टैंक की सफाई करने के लिए नीचे उतरे थे। इसी दौरान एक मजदूर की हालत बिगड़ गई ओर गिर गया। ऊपर खड़े साथी मजदूर ने यह देखा तो उसे बचाने के लिए नीचे उतरा। दोनों की हालत बिगड़ गयी।

/ Updated: May 15 2022, 12:59 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

उन्नाव: सदर कोतवाली क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री में आज देर शाम दो मजदूर टैंक की सफाई करने के लिए नीचे उतरे थे। इसी दौरान एक मजदूर की हालत बिगड़ गई ओर गिर गया। ऊपर खड़े साथी मजदूर ने यह देखा तो उसे बचाने के लिए नीचे उतरा। दोनों की हालत बिगड़ गयी। चीख पुकार सुन फैक्ट्री में काम कर रहे और मजदूर दौड़े बाहर निकालते समय एक मजदूर ने दम तोड़ दियाम दूसरे को अस्पताल ले गए जहां उसकी मौत हो गई। दो मजदूरों की मौत के बाद फैक्ट्री में हड़कंप मच गया। सूचना पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा सीओ जांच पड़ताल में जुटे हैं प्रथम दृष्टया गैस रिसाव होने से घटना होने की आशंका जताई जा रही है।

सदर कोतवाली क्षेत्र के मगरवारा चौकी के अंतर्गत अकरमपुर स्थित ACI आयल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में डालडा ऑयल बनाने की फैक्ट्री है। इस कंपनी में कई मजदूर काम करते हैं। आज शाम फैक्ट्री परिसर के अंदर बने ईटीपी टैंक की सफाई करने के दौरान के लिए दो मजदूर गए। सीढ़ी लगाकर एक मजदूर टैंक में नीचे उतर गया कुछ देर सफाई के दौरान ही उसकी हालत बिगड़ गई और नीचे गिर गया। ऊपर खड़े दूसरा मजदूर यह देख वह भी नीचे उतर गया। चीख-पुकार सुन फैक्ट्री परिसर में काम कर रहे अन्य मजदूर टैंक की ओर दौड़े। जहां टैंक में मौजूद दोनों मजदूरों को बाहर निकाला गया। एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई दूसरे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। हादसे में लवकुश मौर्य पुत्र प्यारेलाल निवासी नवाबगंज जनपद प्रयागराज व स्वराज किशोर पुत्र रामगुलाम निवासी खरौली जनपद उन्नाव मैं मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही सीओ सदर आशुतोष कुमार इंस्पेक्टर कोतवाली ओम प्रकाश राय दमकल इंस्पेक्टर शिवप्रसाद मौके पर पहुंचे। फैक्ट्री परिसर के अंदर गहनता से जांच पड़ताल की है प्रथम दृष्टया टैंक में गैस रिसाव की आशंका जताई है। वही पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए मोर्चरी में रखवाया है। दोनों मृतकों के परिजनों से फोन कर घटना की जानकारी दी है।