काशी में फिर बढ़ रहा बाबा के बुलडोजर का क्रेज, योगी के फैन ने अपनी दुकान का नाम रखा 'बुलडोजर बाबा टी स्टॉल'

यूपी में योगी आदित्यनाथ की सरकार के दोबारा आते ही बुलडोजर के गरजने का सिलसिला चल रहा है। लेकिन काशी में एक बार बुलडोजर का क्रेज बढ़ रहा है। बाबा के बुलडोजर से सीएम योगी का फैन इतना प्रभावित हुआ कि उसने अपनी दुकान का नाम बुलडोजर बाबा टी स्टॉल रखा है। 

Share this Video

वाराणसी: यूपी में योगी आदित्यनाथ की सरकार लोगों को पसंद आने लगी है। ऐसा हो भी क्यों न? यूपी को अपराध मुक्त करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी जी जान लगा दी और जमकर माफियाओं पर बुलडोजर चलाया। नतीजा ये निकला कि योगी आदित्यनाथ 2.0 सरकार की प्रसिद्ध पहले और भी अधिक बढ़ गई है। उत्तर प्रदेश से लेकर अब विदेशों तक योगी आदित्यनाथ के नाम के डंके सुनाई दे रहे है। वाराणसी का एक योगी प्रशंसक, योगी के गरजते बुलडोजर से इतना प्रभावित हुआ कि अपनी दुकान का नाम बदलकर 'बुलडोजर बाबा टी स्टॉल' रख दिया। अब इस दुकान की चर्चा चारों ओर हो रही है। पूछने पर इस योगी प्रशंसक ने बताया कि उसने ये पहले ही तय कर लिया था कि योगी की जैसे ही दोबारा सरकार बनेगी वैसे ही वो अपनी दुकान का नाम बाबा के बुलडोजर के नाम पर रखेगा।

Related Video