पैसे दिलाने के नाम पर लगवाया अंगूठा, बेहोशी का इंजेक्शन लगाकर युवक के साथ अंजाम दी गई ये वारदात
यूपी के हरदोई में जबरन युवक की नसबंदी किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने घटना को लेकर एसपी से शिकायत की। पीड़िता पत्नी के प्रसव को लेकर हरियावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गया था जहां उसके साथ यह घटना हुई।
हरदोई: स्वास्थ्य विभाग हमेशा चर्चाओं में बना हुआ है ऐसा ही एक मामला हरियावा समुदायिक केंद्र का सामने आया है। यहां पीड़ित युवक ने हरियावॉ स्वास्थ्य केंद्र पर जबरन नसबंदी करने का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है। आपको बताते चलें कि गेंदन लाल पुत्र रामऔतार निवासी जफर पुर थाना हरियावां का गरीब व्यक्ति है तथा खेती व मजदूरी करके अपने परिवार की जीविका चलाता है।
गेंदन लाल ने बताया कि उसकी पत्नी गीता गर्भावस्था में थी जिस कारण प्रसव कराने के लिये सामुदायिक केन्द्र, हरियावों में भर्ती कराया था पत्नी गीता ने एक पुत्र को जन्म दिया तथा अगले दिन पत्नी को डिस्चार्ज करना था। इसी कारण विपक्षीगण ने कई कागजो पर अंगूठा लगवा लिया तथा उक्त सभी लोग गेंदन लाल को एक अलग कमरे में ले गये। यहां विपक्षीगण सुरेश, गीता, पिंकी ने वर्तमान तैनात डॉक्टरो के साथ मिलकर जोर जबरदस्ती करके इन्जेक्शन लगाकर बेहोश कर दिया। इसके बाद सभी ने धोखा एवं छल कपट करके बिना जानकारी के जबरिया नसबंदी कर दी। जिसके टांके के निशान गुप्तांग में बने हुये है। जब पीड़ित को होश आया तब इस बात की शिकायत उक्त विपक्षीगण तथा वर्तमान तैनात डॉक्टरो से की। हालांकि इसके बाद विपक्षीगण द्वारा भद्दी-भद्दी गालियों देकर पीड़ित व पत्नी को जन्मे बच्चे सहित अपने अस्पताल से भगा दिया।