आंगन में 6 पिल्लों को देख भड़का शख्स, दूध पिलाती डॉगी को मार दी गोली

बताया जा रहा है कि इस डॉगी के मालिक ने जब अपने घर के आंगन में 6 पिल्लों को देखा तो आगबबूला हो उठा। उसने बच्चों को दूध पिलाती डॉगी पर पहले गोली चलाई, इसके बाद उसे रस्सी से बांधकर खींचते हुए ले गया। वीडियो के सामने आने के बाद शख्स को अरेस्ट कर लिया गया है।

Share this Video

स्पेन: यहां रहने वाले लोग तब हैरान हो गए, जब सड़क पर एक आदमी घायल डॉगी को रस्सी से बांधकर घसीटता नजर आया। लोगों ने ये देखते ही शख्स को टोका, जिसके बाद भी वो कुत्ते को घसीटता ही रहा। उस दौरान किसी ने ये वीडियो शूट कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। बताया जा रहा है कि इस डॉगी के मालिक ने जब अपने घर के आंगन में 6 पिल्लों को देखा तो आगबबूला हो उठा। उसने बच्चों को दूध पिलाती डॉगी पर पहले गोली चलाई, इसके बाद उसे रस्सी से बांधकर खींचते हुए ले गया। वीडियो के सामने आने के बाद शख्स को अरेस्ट कर लिया गया है। साथ ही घायल डॉगी का भी इलाज किया जा रहा है। 

Related Video