50 या 100 रु. नहीं, इस मास्क की कीमत है 3 लाख रु., जानें आखिर क्या है इसमें खास

वीडियो डेस्क। कहते हैं शौक बड़ी चीज है और इंसान को जब किसी चीज का चस्का हो तो उसे पूरा करने के लिए कुछ भी करता है। ऐसे ही हैं पुणे के रहने वाले एक शख्स शंकर कुरहाड़े। जिन्हें लोग गोल्डमैन के नाम से जानते हैं। इनका नाम गोल्डमैन इसलिए है क्यों कि इन्हें सोने का बहुत शौक है। 

Share this Video

वीडियो डेस्क। कहते हैं शौक बड़ी चीज है और इंसान को जब किसी चीज का चस्का हो तो उसे पूरा करने के लिए कुछ भी करता है। ऐसे ही हैं पुणे के रहने वाले एक शख्स शंकर कुरहाड़े। जिन्हें लोग गोल्डमैन के नाम से जानते हैं। इनका नाम गोल्डमैन इसलिए है क्यों कि इन्हें सोने का बहुत शौक है। ये एक बार में 3 किलो सोना पहनते हैं। और अपने इसी शौ़क के लिए अब इन्होंने खरीदा है गोल्ड मास्क जी हां सोने का मास्क। जहां पूरी दुनिया कपड़े के मास्क को तवज्जो दे रही है वहीं कोरोना के इस काल में शंकर कुरहाड़े सोने का मास्क पहनकर घूमते हैं। सबसे खास बात ये है कि ये इसका वजन 5 तोले है और कीमत तकरीबन 3 लाख रुपये है इसे सबसे महंगा मास्क माना जा रहा है। 

Related Video