5 वायरल खबरें: दिल्ली मेट्रो में थमने का नाम नहीं ले रही अश्लीलता, फिर सामने आया शर्मनाक वीडियो

पूरी दुनिया की वो खबरें, जिन्हें सबसे ज्यादा देखा गया 

Share this Video

बच्चे ने पिता के साथ की ऐसी मस्ती, रो दिया पिता
सोशल मीडिया पर एक क्यूट वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक पिता और बेटे के बीच की बातचीत रिकॉर्ड की गई है। इसमें बच्चे की मासूम बातें सुनकर पिता अपनी हंसी रोकते हुए रो पड़ा। बच्चा अपने पिता को रोते हुए भी हंसा देता है। ये वीडियो लोगों का दिल जीत रहा है।

कुत्ते ने मालकिन के साथ लगाए ठुमके, किचन में किया डांस
फ्लोरिडा से एक कुत्ते का डांस वीडियो सामने आया है। इस वीडियो को महिला ने अपने किचन में शूट किया। कुत्ता गाने की आवाज सुनते ही झूमने लगता है। इस वीडियो को अभी तक पंद्रह मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। लोगों को ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है।

दिल्ली मेट्रो में फिर अश्लीलता, सबके सामने कपल ने की शर्मनाक हरकत
दिल्ली मेट्रो में कपल्स की अश्लीलता कम होने का नाम नहीं ले रही। सोशल मीडिया ओर एक बार फिर एक कपल द्वारा मेट्रो में की गई बेहूदा हरकत वायरल हो रही है। ये कपल सीट पर बैठकर एक-दूसरे को किस करता नजर आया। किसी यात्री ने ही इनका वीडियो बनाया और उसे सोशल साइट्स पर शेयर कर दिया।

पादरी ने लगाई डुबकी, फिर लोगों को गिलास में भरकर पिलाया
सोशल मीडिया पर घाना से एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक चर्च का पादरी ब्लू रंग के ड्रम में डूबकी लगाता नजर आ रहा है। इसके बाद उसने ड्रम का पानी सभी को पिलाया। लोग भी आस्था में अंधे होकर पानी पीते नजर आए। ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

फिलीपीन्स में भूकंप से तबाही, सामने आए खौफनाक वीडियोज
फिलीपीन्स में आए 6.9 मैग्नीट्यूड के भूकंप के झटकों ने देश को हिला दिया है। इन झटकों के बीच सोशल मीडिया पर कई वीडियोज भी सामने आए। इनमें कहीं स्विमिंग पूल में झटकों के कारण सुनामी जैसी लहरें आई तो कहीं बिजली के ट्रांसफार्मर्स में ब्लास्ट हुआ। इसके वीडियोज दिल को दहला रहे हैं।

Related Video