देखकर दहशत में थे लोग, लेकिन आर्मी ऑफिसर की पत्नी ने एक हाथ से पकड़ लिया 20 किलो का अजगर

कर्नाटक के एर्नाकुलम शहर का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक महिला को 20 किलो के अजगर को जिंदा पकड़ते हुए देखा गया।  

Share this Video

वीडियो डेस्क। कर्नाटक के एर्नाकुलम शहर का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक महिला को 20 किलो के अजगर को जिंदा पकड़ते हुए देखा गया। ट्विटर यूजर हरिंदर सिक्का ने इसे शेयर किया है। 20 किलो के अजगर को नौसेना के एक वरिष्ठ अधिकारी की पत्नी विद्या राजू पकड़ रहीं है इनके साथ नौसने के ही तीन लोग और है। अजगर को इरेनाकुलम शहर की एक कॉलोनी में देखा गया था जो एक पेड़ के नीचे एक छोटे घास के मैदान में छिपा बैठा था। विद्या ने अजगर की गर्दन और पूछ की तरफ से पकड़ लिया। इनकी बहादुरी लोग तारीफ कर रहे हैं। 

Related Video